छत्तीसगढ़ में भी होगा SIR,  चुनाव आयोग के ऐलान के साथ शुरू हुई तैयारियां

Spread the love

रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) का ऐलान कर दिया है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस कार्यक्रम की घोषणा की। आयोग के मुताबिक, पहले चरण में बिहार में तैयारी पूरी की जा चुकी है, वहीं अब दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 28 अक्टूबर से SIR की शुरुआत होगी।

छत्तीसगढ़ भी इन राज्यों की सूची में शामिल है। राज्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे, पुरानी त्रुटियों को सुधारा जाएगा और मृत अथवा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता ही रहेंगे ताकि मतदान केंद्रों पर भीड़ कम हो सके और प्रक्रिया सुचारू रहे। इसके साथ ही आज रात से ही 12 राज्यों की वर्तमान वोटर लिस्ट को फ्रीज कर दिया जाएगा।

कल होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस 

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार कल, 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे, शास्त्री चौक स्थित पुराने मंत्रालय परिसर के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे राज्य में SIR प्रक्रिया की रूपरेखा और प्रमुख दिशानिर्देशों की जानकारी साझा करेंगे।

इन राज्यों में होगा SIR

अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुड्डुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?