
बलरामपुर, 26 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक सहायक शिक्षक को प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पहले निलंबित किया गया और अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भाजपा कार्यकर्ता की लिखित शिकायत के बाद की गई।
मामला बलरामपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ सहायक शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन (एलबी) से जुड़ा है। आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी। यह पोस्ट सार्वजनिक रूप से की गई थी, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया।
शिकायत के बाद विभागीय जांच की गई, जिसमें पाया गया कि शिक्षक द्वारा की गई टिप्पणी छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी “अधिकारी-कर्मचारी सोशल मीडिया उपयोग संबंधी दिशा-निर्देशों” का उल्लंघन है। इसी आधार पर उन्हें विभागीय स्तर पर निलंबित किया गया।
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता विजय प्रताप सिंह, निवासी बड़कीमहरी, ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया था कि “ईश्वरी प्रसाद टंडन ने प्रधानमंत्री के संबंध में अत्यंत अभद्र, अपमानजनक और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग किया है, जो न केवल एक संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य भी है।”
शिकायतकर्ता ने यह भी उल्लेख किया कि एक शासकीय कर्मचारी होते हुए ऐसी टिप्पणी आचार संहिता और सेवा नियमों का उल्लंघन है। इस तरह का व्यवहार न केवल सार्वजनिक शिष्टाचार के विपरीत है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाता है।
पुलिस ने जांच के बाद शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 352, 353(1), 363(1), और 353 के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर बयान दर्ज किए गए हैं और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपत्तिजनक पोस्ट का प्रमाण मिलने के बाद ही गिरफ्तारी की गई।

