प्लेसमेंट कैंप बालोद : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में 28 अक्टूबर को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन*

Spread the love

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2025 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 02 नियोजकों द्वारा लगभग 800 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई दुर्ग के अंतर्गत सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवी निर्धारित की गई है। सिक्यूरिटी गार्ड केवल पुरूष के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं बारहवीं निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पुरूष के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या ग्रेजूएट पास एवं 02 वर्ष का अनुभव निर्धारित की गई है। इसी तरह महिला सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी, आठवी पास निर्धारित की गई है। इसी तरह नियोजक इन्फोटेक इंडिया प्रायवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव के 200 पद की पूर्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, टीम मैनेजर के 25 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं ग्राम पंचायत प्रोजेक्ट एडवाईजर के 200 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?