
दुर्ग, 25 अक्टूबर 2025।
महाविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग द्वारा आज रुसा 2.0 परियोजना के अंतर्गत एकदिवसीय विस्तार गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. सिंह के अनुमति एवं निर्देशन में संपन्न हुआ।
गतिविधि के तहत विभाग के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के गोद ग्राम थनौद ले जाया गया, जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं सामुदायिक सहभागिता से जुड़ी गतिविधियों का संचालन किया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत एवं अन्य सामुदायिक संस्थानों से संपर्क कर विभिन्न सामाजिक एवं प्रशासनिक जानकारियां एकत्र कीं तथा उन्हें निर्धारित साक्षात्कार अनुसूची प्रपत्र में दर्ज किया।
इसके पश्चात् छात्रों ने ग्राम भ्रमण करते हुए ग्रामीणों के साथ गहन सामाजिक संवाद स्थापित किया और स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता से संबंधित जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यह गतिविधि समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. एलिजाबेथ भगत के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती उमा आडिल, अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. रीना ताम्रकार, शालिनी मेश्राम, डॉ. दीपा बाईन तथा समाजकार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक निखिल देशलहरा उपस्थित रहे। दोनों विभागों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।


