
दुर्ग | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 25 अक्टूबर है। पात्र छात्र-छात्राओं से विभाग द्वारा समयसीमा के भीतर आवेदन मंगाए गए हैं।
इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की उच्च शिक्षण संस्थाओं जैसे — आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनएलयू, एमबीबीएस आदि में अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी विद्यार्थियों को मिलेगा, जो अनुसूचित जाति (SC), जनजाति (ST) या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत आते हैं। इसके साथ ही, पालकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
योजना के तहत राज्य शासन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चे भी पात्र हैं और आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने योग्य विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि किसी तकनीकी समस्या के कारण आवेदन निरस्त न हो।


