दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा — पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक सामग्री जब्त

Spread the love

चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला पुलिस ने जुनवानी क्षेत्र में चल रहे दो स्पा सेंटरों

— LE Wellness Spa and Salon एवं Larenzo Spa — में देह व्यापार की सूचना पर छापेमार कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक IUCAW, जिला दुर्ग के नेतृत्व में महिला रक्षा टीम एवं स्मृति नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रेड की कार्रवाई की। इस दौरान दोनों स्पा सेंटर्स में मालिक, महिला कर्मचारी एवं ग्राहक आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए।

पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। सभी के विरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए PITA एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई महिला सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। आगे भी ऐसे संदिग्ध स्पा सेंटरों पर नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?