दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोहन नगर में 161 पौवा देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 161 पौवा देशी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,100 बताई गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा नाका सब्जी मंडी के पास कुछ लोग प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब रखकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए दो संदिग्धों को पकड़ा।

शराब बिक्री की कर रहे थे तैयारी
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से सफेद प्लास्टिक बोरी में देशी शराब के 161 पौवा बरामद हुए। जांच में सामने आया कि आरोपी यह शराब आसपास के इलाकों में बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना मोहन नगर में दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। अपराध क्रमांक 558/25 व 559/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत बजरंगी कुर्मी (21 वर्ष) निवासी सिकोला भाठा एवं कृष्णा कुमार कुर्मी (50 वर्ष) निवासी देवार मोहल्ला, सिकोला भाठा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

त्योहारों पर सख्त निगरानी जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से इलाके में अवैध शराब बिक्री में संलिप्त थे। त्योहारों के दौरान जिलेभर में नशे और अवैध कारोबार पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे समाज में नशे के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस को अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?