
भिलाई (दुर्ग)। दिवाली की रात भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामला बैरागी मोहल्ला पावर हाउस क्षेत्र का है, जहां पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले के दो युवक घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। तभी सामने वाले घर की महिला ने उन्हें पटाखा फोड़ने से मना किया, जिस पर दोनों युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला के ससुर गणेश बैरागी (60) बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।
एक युवक ने कटर (धारदार हथियार) से गणेश बैरागी के सीने और पेट पर कई वार किए, जबकि दूसरा युवक उनका हाथ पकड़कर खड़ा रहा ताकि वे बच न सकें। गंभीर चोट लगने से गणेश बैरागी मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।
पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। परिवार के लोग तुरंत घायल को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों आरोपी संजय और शुभम, जो मृतक के ही पड़ोसी हैं, घटना के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों के सामने हुई हत्या
मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि झगड़ा उसकी भाभी सोनू बैरागी से हुआ था। आरोपी दोनों युवक उसे कटर लेकर दौड़ाने लगे। वह किसी तरह घर के अंदर भागी, मगर दोनों आरोपी पीछे-पीछे घर में घुस गए और उसके ससुर गणेश बैरागी पर हमला कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम मृतक की पत्नी, बेटियों और अन्य परिजनों के सामने हुआ।
छावनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पिछले दिनों ऐसी ही वारदात भी हुई थी
कुछ दिन पहले भिलाई में ही दोस्त के झगड़े को सुलझाने गए युवक की हत्या कर दी गई थी, जब उसके साथी ने लोहे की रॉड से वार कर उसकी जान ले ली थी।

