
रायपुर 21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की धर्मपत्नी स्नेहा गिरपुन्जे को अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला किया है। स्नेहा गिरपुन्जे को डीएसपी पद पर ज्वाइनिंग दी गई है और उन्हें पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थ किया गया है।
पिछले दिनों विष्णुदेव साय कैबिनेट ने विशेष प्रकरण मानते हुए स्नेहा गिरपुन्जे को डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद अब स्नेहा गिरपुन्जे को डीएसपी पद पर ज्वाइनिंग दी गई है।PauseNextMu
गौरतलब है कि एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की शहादत सुकमा में आईईडी की चपेट में आने से हुई थी। उनकी शहादत को याद करते हुए सरकार ने उनकी धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला किया है।

