जुआड़ियों को पकड़ने पुलिस ने की रेड, भागने के दौरान एक युवक की कुआं में गिरकर मौत, नाराज ग्रामीणों ने थाने… वीडियो वायरल

Spread the love

सूरजपुर 20 अक्टूबर 2025। सूरजपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दीपावली में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस की टीम रेड करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस को देख जुआरी मौके से भागने लगे। इस दौरान एक युवक की कुआं में गिरने से मौत हो गयी। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर बवाल मचाया। बताया जा रहा है कि नाराज ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी करने के साथ ही थाना परिसम में जमकर तोड़फोड़ भी की है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से कुंज नगर में जुआ का बड़ा फड़ लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर छापामार कार्रवाई करने पहुंची। लेकिन पुलिस जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ती इसी बीच पुलिस को देख मौक पर भगदड़ मच गया। पुलिस से बचने जुआरी मौके से भागने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए मौके से भागने के दौरान एक युवक कुआं में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुए इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रात के वक्त ही नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करने जयनगर थाने पहुंचे और जमकर बवाल मचाया। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए थाना परिसर में ही तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। जयनगर थाना क्षेत्र में हुए इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस के सीनियर अधिकारी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?