धान खरीदी समितियों में आउटसोर्सिंग से डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति होगी

Spread the love

भिलाई/दुर्ग। आगामी 15 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी का कार्य आरंभ होने जा रहा है। इस बार राज्य शासन ने खरीदी केंद्रों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए खाद्य विभाग की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी। ये ऑपरेटर प्रदेश के 125 खरीदी केंद्र समितियों में कार्यरत रहेंगे।

खरीदी से पहले दिया जाएगा प्रशिक्षण

धान खरीदी के पूर्व सभी चयनित ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारियों की निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी होगी। इन ऑपरेटरों को किसानों से खरीदी, तोल, भुगतान सहित अन्य कार्यों की ऑनलाइन एंट्री की जिम्मेदारी दी जाएगी।

इन कंपनियों को मिला कार्य

विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार आउटसोर्सिंग का कार्य चार समूहों में विभाजित किया गया है।
समूह–1 में इंडिया लिमिटेड,
समूह–2 में सपोर्ट सॉल्यूशन लिमिटेड,
समूह–3 में इन्फोटेक सर्विसेस (इंडिया) लिमिटेड,
और समूह–4 में ब्लेंड फाइनेंस सर्विसेस लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलों में इतने ऑपरेटर नियुक्त होंगे

राज्य के विभिन्न जिलों में इस प्रकार नियुक्तियाँ होंगी —
बलरामपुर में 49, जशपुर में 46, कोरिया में 21, सरगुजा में 54, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी में 25, जांजगीर-चांपा में 105, बिलासपुर में 140, रायगढ़ में 129, सक्ती में 125, बलोदाबाजार में 166, रायपुर में 86, महासमुंद में 182, कबीरधाम में 108, खैरागढ़ में 51, दुर्ग में 102, राजनांदगांव में 96, बेमेतरा में 129, मोंगरा में 27, गरियाबंद में 100, धमतरी में 76, कांकेर में 149, कोंडागांव में 67, नारायणपुर में 17, बस्तर में 79, दंतेवाड़ा में 30 और सुकमा में 25 ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी।

31 अक्टूबर तक पूरी होगी प्रक्रिया

शासन ने सभी जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि धान खरीदी प्रारंभ होते ही सभी केंद्रों में ऑनलाइन कार्य सुचारू रूप से आरंभ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?