एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ा घूसखोर एएसआई, एसपी ने भी किया सस्पेंड — रिश्वत में मांगे थे 20 हजार रुपए

Spread the love

📅 कोरिया, 18 अक्टूबर 2025

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटना थाना में पदस्थ एएसआई पोलीकार्प टोप्पो और न्यायालय में कार्यरत पीएलवी राजू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दर्ज एक प्रकरण को निपटाने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जो बातचीत के बाद 12 हजार रुपए में तय हुई।

पीड़ित वाहन स्वामी ने पूरी घटना की शिकायत सरगुजा एसीबी में की। इसके बाद टीम ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोट सौंपे। जैसे ही दोनों आरोपियों ने नोट स्वीकार किए, एसीबी टीम ने उन्हें तत्काल रंगेहाथों दबोच लिया।

👉 तकनीकी जांच में हुआ रिश्वत का खुलासा:
एसीबी अधिकारियों ने मौके पर ही दोनों के हाथों को ग्लास पानी में डुबोकर जांच की, जो तुरंत गुलाबी रंग में बदल गया, जिससे रिश्वत लेना प्रमाणित हो गया। इसके बाद दोनों को बैकुंठपुर रेस्ट हाउस लाकर पूछताछ और आगे की विधिक कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को बैकुंठपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

👉 एसपी ने दिखाई सख्ती:
घटना की जानकारी मिलते ही कोरिया पुलिस अधीक्षक (SP) ने एएसआई पोलीकार्प टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने कहा कि “भ्रष्टाचार जैसे मामलों में किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?