17 जुआरी गिरफ्तार, ₹2 लाख 72 हजार से अधिक नगद और मोबाइल बरामद

Spread the love

धमतरी। एसपी के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना धमतरी द्वारा अवैध जुआ गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगद रकम, मोबाइल फोन, ताश की गड्डियां एवं मोटरसाइकिल जब्त की गईं।

🔹 पहली कार्रवाई

विप्र कॉलेज के मकान की छत पर जुआ खेलते 8 आरोपी पकड़े गए।
जप्त सामग्री:

नकद ₹2,62,550/-

9 मोबाइल (कीमत ₹40,000/-)

6 मोटरसाइकिल (कीमत ₹2,00,000/-)

कुल जप्ती ₹2,62,550/- तथा 52 ताश की पत्तियाँ

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रोशन गुप्ता पिता संतोष (41 वर्ष) निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी धमतरी
  2. हसनमुन्नी पिता स्व. अमजद (54 वर्ष) निवासी सदर बाजार वार्ड धमतरी
  3. संदीप कोटवानी पिता स्व. जोशीराम (39 वर्ष) निवासी आमापारा धमतरी
  4. साकिर अली पिता स्व. नजीर अली (45 वर्ष) निवासी सालेभाटा पारा धमतरी
  5. रिशेश जैन पिता नवीनचंद्र जैन (38 वर्ष) निवासी रामनगर धमतरी
  6. रियाज शेख पिता इस्हाक खान (58 वर्ष) निवासी सदर बाजार वार्ड धमतरी
  7. ललित निपाने पिता कमल (44 वर्ष) निवासी शांति कॉलोनी थाना अर्जुनी
  8. शिवांश दासमान पिता स्व. प्रदीप (25 वर्ष) निवासी थाना कुंडरू, जिला धमतरी

🔹 दूसरी कार्रवाई

रेलवे स्टेशन के पीछे खुले में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
जप्त सामग्री: ₹5,240/- नगद व 52 ताश की पत्तियाँ

गिरफ्तार आरोपी:

  1. राजेश बाथे पिता कृष्णा (39 वर्ष) निवासी नेहरू वार्ड धमतरी
  2. जावेद खान पिता हुसैन खान (34 वर्ष) निवासी नवागांव धमतरी
  3. संजय कुमार निर्मलकर पिता रामगुलाम (52 वर्ष) निवासी नवागांव धमतरी
  4. दयाल अग्रवाल पिता पदम अग्रवाल (35 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धमतरी
  5. शंकर ध्रुव पिता फगवा राम (63 वर्ष) निवासी गुर्जर कॉलोनी धमतरी

🔹 तीसरी कार्रवाई

स्टेशन क्षेत्र से 4 जुआरी गिरफ्तार किए गए।
जप्त सामग्री: ₹5,030/- नगद एवं 52 ताश की पत्तियाँ

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अशोक यादव पिता नंदलाल यादव (33 वर्ष) निवासी स्टेशन पारा धमतरी
  2. मुकेश यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव (64 वर्ष) निवासी स्टेशन पारा धमतरी
  3. अरविंद साहू पिता किशोर साहू (57 वर्ष) निवासी स्टेशन पारा धमतरी
  4. जीतू सिंह पिता अजर सिंह बुरहान (37 वर्ष) निवासी शांति नगर पॉइंट अर्जुनी

🔹 कुल कार्रवाई का विवरण

कुल गिरफ्तार आरोपी: 17 जुआरी

कुल जप्त राशि: ₹2,72,820/- (नगद, मोबाइल, वाहन सहित)

कानूनी कार्रवाई: आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

👮‍♂️ धमतरी पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहर में जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाना है। ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?