
📅 दिनांक: 15 अक्टूबर 2025
📍 स्थान: शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय, गोड़ी (गोद ग्राम)
सांदीपनी एकेडमी, अछोटी में आई.क्यू.ए.सी. द्वारा एक्सटेंशन आउटरीच कमेटी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “ग्लोबल हैंड वॉश डे” एवं “वर्ल्ड स्टूडेंट डे” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गोद लिए हुए ग्राम गोड़ी के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और हाथ धुलाई के 7 स्टेप का प्रदर्शन कर उनसे भी अभ्यास करवाया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए स्वच्छता की आदत को अपनाने का संकल्प लिया।
साथ ही, विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। बी.ए., बी.एड., बी.एससी., बी.एड. के विद्यार्थियों ने उनकी जीवनी पर प्रेरणादायी व्याख्यान प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों ने कविता पाठ एवं खेल गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर सहायक प्राध्यापक डॉ. मीना पाण्डेय ने विद्यालय के प्राचार्य आर.डी. शर्मा को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और भविष्य में भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री महेंद्र चौबे के संरक्षण एवं प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर श्री गुलशन कुमार बेहेरा तथा समस्त कमेटी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
✨ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित सभी में स्वच्छता एवं छात्र प्रेरणा का संदेश प्रसारित हुआ।