
15 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में दोपहर करीब 3 बजे शहीद पार्क के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार युवक को बचाने के प्रयास में अचानक मोड़ लिया जिससे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और सड़क किनारे के पेड़ से जा टकराया। बाइक पर सवार तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं लेकिन राहगीरों और स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें तुरंत सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत स्थिर है लेकिन निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसे की पूरी घटनाक्रम: बचाव के चक्कर में बड़ा हादसा
घटना शहीद पार्क के निकट पर हुई, जहां दोपहर का ट्रैफिक चरम पर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक अपनी बाइक पर तेज रफ्तार से पार्क की ओर आ रहा था। तभी सामने से गुजर रहे एक लोडेड पिकअप वाहन (जिसमें रंग-बिरंगे प्लास्टिक के बोरे लदे हुए थे) के ड्राइवर ने युवक को बचाने के लिए वाहन को अचानक दाईं ओर मोड़ लिया। इसी मोड़ते समय विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक पर सवार तीन युवक (उम्र 22 से 28 वर्ष के बीच) चपेट में आ गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन सड़क किनारे के कंक्रीट के खंभे और पेड़ से टकरा गया। वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह मलबे में दब गया जबकि बाइक का अगला पहिया टूटकर दूर जा गिरा। हादसे के फौरन बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पिकअप से बिखरे बोरे सड़क पर फैल गए, जिससे ट्रैफिक ठप हो गया। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और घायलों को सुपेला अस्पताल ले जाया। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि पिकअप ड्राइवर भी मामूली चोटों से बाल-बाल बच गया लेकिन वह सदमे में है।

स्थानीय निवासी रामेश्वर साहू ने बताया मैं पास ही दुकान पर खड़ा था। अचानक ब्रेक की आवाज आई और देखा तो पिकअप उल्टा हो गया। तीनों युवक सड़क पर पड़े सिसकियां ले रहे थे। हमने किसी तरह उन्हें निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जगह पर हरी-भरी वनस्पति और पार्क का परिवेश होने से यह इलाका आमतौर पर शांत रहता है, लेकिन दोपहर के व्यस्त समय में वाहनों की संख्या बढ़ जाती है।