जूक क्लब मारपीट मामला: फरार 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस; 2 की पहले ही हो चुकी थी गिरफ्तारी…

Spread the love

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित व्हीआईपी रोड के जूक बार शीतल इंटरनेशनल होटल में युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मामला है जिसमें महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के भांजे प्रखर चंद्राकर और उसके साथियों ने 21 सितंबर की रात अज्जू पांडे नामक युवक की पिटाई की थी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसमें आरोपियों को युवक की बेरहमी से पिटाई करने और उसके बाद डांस करते हुए देखा गया था।

तीन और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों पुलकित चंद्राकर पिता मेघनाथ चंद्राकर (25 वर्ष) निवासी डी पॉकेट, मरोदा सेक्टर, भिलाई, प्रखर चंद्राकर पिता कमल नारायण चंद्राकर (25 वर्ष) निवासी रूआबांधा सेक्टर, भिलाई और मुकुल सोना पिता प्रकाश सोना (26 वर्ष) निवासी इस्पात नगर रिसाली भाठा, भिलाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया एक्सयूवी वाहन भी जब्त किया है।

दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस ने इस प्रकरण में प्रेम कुमार वर्मा और शुभम साव को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक थार वाहन जब्त किया गया था, जिसका उपयोग घटना के दौरान किया गया था।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

राजधानी रायपुर के पंचवटी मोवा के रहने वाले पीड़ित अज्जू पांडे ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 21 सितंबर 2025 की रात करीब 11:10 बजे वह जूक बार शीतल इंटरनेशनल होटल में खाना खाने गया था। उसी दौरान उसके पीछे बैठे आरोपी प्रेमकुमार वर्मा, पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना उसके पास आए और बात करने के बहाने साइड में बुलाया।

थोड़ी ही देर में उन्होंने बिना किसी कारण के अज्जू से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्कों और प्लास्टिक की कुर्सी से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। हमले में अज्जू पांडे के नाक, चेहरे और कमर में चोटें आईं और आरोपी मौके से फरार हो गए।

देखें CCTV फुटेज:

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, डीएसपी (क्राइम) संजय सिंह, सीएसपी (सिविल लाइन) रामाकांत साहू, थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, तथा एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और प्राप्त सूचना के आधार पर प्रखर, पुलकित और मुकुल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना तेलीबांधा में आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?