
===================
छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने किया दुर्ग लोक सभा सासंद विजय बघेल जी से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 58प्रतिशत DA कि मांग ।
प्रदेश में मोदी कि गारंटी कि तहत केंद्रीय कर्मचारियों के समान प्रदेश के कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कमल नारायण चौहान प्रांतीय संचालको ने लोक सभा सासंद माननीय विजय बघेल जी को ज्ञापन सौंप कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के संवेदनशील कर्मचारी हितैशी सरकार माननीय मुख्यमंत्री
विष्णुदेव साय जी के नाम से माननीय सांसद महोदय को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश में 58%
डी ,ए कि सौगात दिवाली पूर्व मांग को पूरा कराने हेतु आग्रह किया संसद महोदय जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रदेश के कर्मचारियों को डी,ए, का लाभ मिलेगा ऐसा उन्होंने आश्वत किया उक्त जानकारी प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने दिया।