खैरागढ़ में डबल मर्ड से हड़कंप, घर में घुसकर पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लिया

Spread the love

खैरागढ़ 10 अक्टूबर 2025। खैरागढ़ जिले के अतरिया गांव में आज सुबह एक घर में पति-पत्नी की लहूलुहान लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर में घुसकर पति-पत्नी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम ने मृतक दंपति के पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह का अभी खुलासा नही हो सका है।

जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात गंडई थाना क्षेत्र की है। यहां के अतरिया गांव में 55 वर्षीय बाबूलाल शोरी अपनी पत्नी सुनती बाई शोरी के साथ निवास करते थे। जिनकी आज सुबह घर में लहूलुहान लाश मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पत्नी की लाश घर के आंगन में और पति का लहूलुहान शव कमरे के अंदर मिला। हत्या की ये वारदात आज तड़के 4 से 5 बजें के बीच होने की संभाव जतायी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की।

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी की हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई है। पुलिस ने इस हत्याकांड पर कार्रवाई करते हुए पड़ोसी भगवती गोंड को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक दंपती के घर के ठीक सामने ही रहता था। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आपसी रंजिश और दूसरे सभी एंगल को ध्यान में रखकर इस हत्या की जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि हिरासत में लिये गये पड़ोसी से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही हत्या की वारदात में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?