
खून से लथपथ मिला शव
इंदिरा मार्केट में आज सुबह करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। मृतक की पहचान राजीव नगर निवासी नरेश ठाकुर उर्फ छोटू (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मार्केट में ही सोया करता था।

संदिग्ध मौत की आशंका
घटना को देखते हुए इसे संदिग्ध मौत माना जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।