कोरियाई फिल्में देखने के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ ऐप्स

Spread the love

नई दिल्ली। कोरियाई सिनेमा ने अपनी दमदार कहानियों, अनोखे कथानक और शानदार अभिनय से पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। भारत में भी कोरियाई फिल्में और ड्रामे युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में दर्शक अक्सर यह जानना चाहते हैं कि वे सबटाइटल्स के साथ इन फिल्मों को मुफ्त में कहाँ देख सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम बता रहे हैं 6 ऐसे बेहतरीन ऐप्स, जहां आप बिना किसी परेशानी के कोरियाई फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं।


  1. राकुटेन विकी (Rakuten Viki)

राकुटेन विकी सबसे लोकप्रिय और कानूनी प्लेटफॉर्म है, जहां आप कोरियाई फिल्में और ड्रामे मुफ्त में देख सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि यहाँ 150 से ज्यादा भाषाओं में सबटाइटल उपलब्ध हैं। विज्ञापनों के साथ यह बिल्कुल फ्री है, जबकि एड-फ्री एक्सपीरियंस चाहने वाले दर्शक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

  1. आईक्यूआईवाईआई (iQIYI)

iQIYI इंटरनेशनल 191 देशों में उपलब्ध है और इसमें 12 भाषाओं में इंटरफेस व सबटाइटल्स मिलते हैं। यहां पर 1,700 से ज्यादा ड्रामा सीरीज और 2,000 फिल्मों का कलेक्शन मौजूद है। यह ऐप आसान इंटरफेस और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट के कारण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

  1. यूट्यूब (YouTube)

यूट्यूब पर कई ऑफिशियल चैनल्स मौजूद हैं, जहां कोरियाई फिल्में, शॉर्ट फिल्में और क्लासिक मूवीज़ मुफ्त में देखी जा सकती हैं। इन पर सबटाइटल्स भी उपलब्ध होते हैं। वहीं, कुछ नई फिल्में किराए या खरीद विकल्प के साथ भी उपलब्ध रहती हैं।

  1. वियू (Viu)

वियू खासकर एशियाई देशों में बहुत लोकप्रिय है। यह प्लेटफॉर्म टीवी प्रसारण के 72 घंटे के भीतर ही कोरियाई फिल्में और ड्रामे अपलोड कर देता है। यहाँ अंग्रेज़ी सबटाइटल्स के साथ कंटेंट उपलब्ध होता है। इसमें फ्री और प्रीमियम दोनों विकल्प मिलते हैं।

  1. नेटफ्लिक्स (Netflix)

नेटफ्लिक्स कोरियाई फिल्में और ड्रामे देखने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। यहां ‘ट्रेन टू बुसान’ जैसी सुपरहिट फिल्में और कई ओरिजिनल के-ड्रामा हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं के उपशीर्षक के साथ उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?