छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना गांव स्थित एक बंद गोदाम के पीछे बने सेप्टिक टैंक से पुलिस ने 6-7 साल पुराना नरकंकाल बरामद किया है। जांच के बाद इस मामले में मृतक के सौतेले पिता को गिरफ्तार किया गया है, जिसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
घटना का विस्तृत विवरण:
भोयना गांव में एक बंद गोदाम के पीछे बने सेप्टिक टैंक से तेज़ दुर्गंध आने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। खुदाई के बाद सेप्टिक टैंक से एक नरकंकाल बरामद हुआ। फॉरेंसिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंकाल लगभग 6 से 7 वर्ष पुराना है।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक नंदू सोनी (23 वर्ष) की हत्या उसके सौतेले पिता राममिलन गोड (62 वर्ष) ने की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नंदू के शराब पीने की लत और आपसी झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया था।
हत्या के दिन राममिलन ने गुस्से में नंदू का गला पकड़कर उसका सिर दीवार में पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह सुबह 4 बजे नंदू के शव को घसीटते हुए गोदाम के पास ले गया और नायलॉन की रस्सी और साइकिल ट्यूब से शव को सीमेंट के पोल से बांधकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी राममिलन गोड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से कई सबूत भी बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पेशे से टेंट लगाने का काम करता है।
समाज में प्रतिक्रिया:
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसे बेहद दुखद और अमानवीय बताया है। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।