एनसीसी के 4 कैडेट का अग्निवीर में चयन

Spread the love

धमतरी | बीएसपीएस शासकीय महाविद्यालय धमतरी के 4 एनसीसी कैडेट्स का चयन अग्निवीर में हुआ है। प्रभारि प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाटक के निर्देश एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट दिनेश्वर सलाम के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स के कठिन परिश्रम एवं पूरे लगन के साथ उत्कृष्ट भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स का चयन अग्निवीर में चयनित हुआ है।इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट दिनेश्वर सलाम ने बताया कि कैडेट्स जीवित कुमार, कैडेट शिवराम, कैडेट्स होरीलाल, कैडेट खिलेश्वर पयोधि के साथ-साथ सोशल वर्क सहित एनसीसी के समस्त गतिविधियों में पूरी तपस्या एवं अग्रणी भूमिका निभाते हुए समर्पण जागरूक छात्र के रूप में विशेष पहचान बनाई है।इसी का परिणाम है कि ये सभी कैडेट्स का चयन अग्निवीर में हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के डॉ. हेमलता ठाकुर, डॉ. प्रभा वेकरकर, प्रो. ग्रेस खुजर, प्रो. सीमा साहू, प्रो. कोमल प्रसाद, डॉ. गायत्री लहरे, डॉ. दुर्गेश प्रसाद, डॉ. राकेश, कुमार साहू, प्रो. अमित साहू, प्रो. अमर सिंह साहू, डॉ. सपना, ताम्रकार सहित महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं अशैक्षिक स्टाफ ने बधाई दी है।**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?