दुर्ग।सिकोला भाटा खुशी पैलेस के पास रहने वाले 35 वर्षीय अवतार मरकाम की पुरानी रंजिश को लेकर तपन सरकार के गुर्गों ने हत्या कर दी। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ कर संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के मरकाम की तपन सरकार के गुर्गों ने चाकू मारकर शुक्रवार देर रात 10:30 बजे इंदर ढाबा के पास हत्या कर दी है। इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार और एक अन्य को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवतार मरकाम और मोहन नगर थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश दीपक ठाकुर के बीच में 2 साल पहले विवाद हुआ था। जिसके बाद वह जेल में था। हाल ही में जेल से छूटते ही दीपक ठाकुर ने अवतार मरकाम से बदला लेने के लिए साजिश रची।
साजिश के तहत शुक्रवार रात अवतार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आकाश मजूमदार, मुकेश चीरा को संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ में लिया है वहीं अन्य संदेहियों की तलाश में टीम लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि आकाश मजूमदार ने अवतार मरकाम को फोन कर इंदर ढाबा में मिलने के लिए बुलाया था। उसने कहा था कि वह अवतार और दीपक के बीच पुराने मामले में सुलह करवा देगा।
आकाश का फोन आने के बाद अवतार देर रात इंदर ढाबा के पास पहुंचा। वहां पहले से दीपक ठाकुर, मुकेश चीरा एवं अन्य मुंह में नकाब बांधकर खड़े हुए थे। जैसे ही अवतार ढाबा के पास पहुंचा दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो अवतार गंभीर हालत में पड़ा मिला। जिसे तुरंत शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा शंकरा अस्पताल में किया गया, वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को सुपेला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान मृतक के घर एवं सुपेला अस्पताल में सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने इस मामले में तपन सरकार के भांजे संदेही आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।