महाराष्ट्र पासिंग कार के सीक्रेट चैंबर से 3 करोड़ कैश बरामद, रायपुर से नागपुर ले जा रहे थे

Spread the love

3 crore cash recovered from secret chamber of Maharashtra passing car

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पासिंग क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) से 3 करोड़ रुपए नकद जब्त किए। रकम को कार के सीट के नीचे बने गुप्त चैंबर में छिपाया गया था। पुलिस ने कार में सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही इलाके में पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी क्रेटा कार को देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगे। तुरंत नाकाबंदी कर बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर पड़कीभाठ बायपास के पास वाहन को रोका गया।

तलाशी के दौरान सीट के नीचे लोहे के ताले से बंद चैंबर मिला, जिसे खोलने पर 500 और 100 रुपए के बंडलों में 3 करोड़ नकद बरामद हुआ। रकम इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को गिनती के लिए एसबीआई बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार रायपुर से महादेव घाट मार्ग होते हुए दुर्ग-रनचिराई रोड से होकर नागपुर की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पैसे का कोई दस्तावेज या वैध स्रोत संदिग्धों के पास नहीं था।

एसडीओपी राठौर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग (आईटी) को सूचना भेजी जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह भारी रकम कहां से लाई गई और किसके लिए भेजी जा रही थी।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार में बनाया गया गुप्त चैंबर किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं। इस बरामदगी से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?