दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवक को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 29.40 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपी आलोक मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी सराफा व्यापारी से 2 करोड़ वसूली का मामला सामने आया था।

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले से एक बार फिर ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जामुल थाना (Jamul Police Station) क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक से 29 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी ने अश्लील वीडियो (Obscene Video) वायरल करने की धमकी देकर यह रकम वसूली थी।
इससे पहले भी दुर्ग जिले में एक सराफा व्यापारी (Jeweller) से करीब 2 करोड़ रुपये इसी तरह की ब्लैकमेलिंग में वसूले गए थे, जिसमें पति-पत्नी की गिरफ्तारी हुई थी। अब इस नए मामले ने पुलिस और जनता दोनों को चौंका दिया है।
सब्जी व्यवसाय के बहाने फंसाया, फिर की ब्लैकमेलिंग
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान आलोक मिश्रा (Alok Mishra) नाम के शख्स से हुई थी, जिसने उसे सब्जी व्यवसाय (Vegetable Business) में भागीदारी का लालच दिया। भरोसा जीतने के बाद, आरोपी ने युवक के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Act) बनाकर उसका वीडियो बना लिया।
इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और किश्तों में रकम वसूलता रहा। लोकलाज के डर से युवक ने विरोध नहीं किया और आरोपी को लगातार पैसे देता गया।
पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
लंबे समय तक शोषण और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने आखिरकार जामुल थाने में शिक़ायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) क्षेत्र के निवासी आरोपी आलोक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
ब्लैकमेलिंग के मामलों में लगातार बढ़ोतरी
यह घटना ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल है। इससे पहले भी दुर्ग में एक व्यापारी से वीडियो के जरिए 2 करोड़ रुपये वसूलने की घटना ने सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे मामलों में जनता को सजग रहने और समय पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई इस तरह से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा है तो तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।