बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवज़े का किया ऐलान
बिहार में बुधवार, 10 अप्रैल 2025 को तेज़ आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटनाएं राज्य के अलग-अलग जिलों में हुईं, जहां अचानक मौसम बदला और तेज़ बारिश के साथ वज्रपात हुआ।
सबसे ज़्यादा मौतें बेगूसराय और दरभंगा जिलों में दर्ज की गईं, जहां 5-5 लोगों की जान गई। मधुबनी में 4, समस्तीपुर और सहरसा में 2-2, औरंगाबाद में 2, तथा लखीसराय और गया में 1-1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ लोग झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिनों तक बिहार के 32 जिलों में वज्रपात और बारिश की संभावना बनी हुई है। केवल बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद व अरवल को फिलहाल राहत मिल सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम में खुले स्थानों पर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।