
भिलाई। 20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर जिला महिला एवं पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 दिसंबर तक वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 भिलाई में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल टीमें भी हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुर्ग जिला महिला एवं पुरुष टीम की चयन प्रक्रिया 21 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे से सी-3 वॉलीबॉल मैदान, हॉस्पिटल सेक्टर, भिलाई में आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सुशांत डे, अध्यक्ष, दुर्ग अमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन तथा राजेन्द्र राय, सचिव, दुर्ग अमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन से संपर्क किया जा सकता है।
