कारा कु जु बो काई कॉन द्वारा आयोजित फुल कॉन्टेक्ट ड्रेडिंग परीक्षा में उभरती प्रतिभाओं की चमक

Spread the love

दिनांक 25 मई 2025 को सेक्टर-5 स्थित सत विजय ऑडिटोरियम, दुर्ग में फुल कॉन्टेक्ट कराते की प्रतिष्ठित संस्था ‘कारा कु जु बो काई कॉन फुल कॉन्टेक्ट कराते’ द्वारा एक दिवसीय ड्रेडिंग परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मार्गदर्शन संस्था के डायरेक्टर सेंसई गिरी राव द्वारा किया गया।

ड्रेडिंग परीक्षा का संचालन सीनियर प्रशिक्षकों जेपी राजू, राम कुमार पांडे, गांधी सोनी, श्रवण साहू, सुभाष सोनी, मनोज नेताम, लक्ष्मी तिवारी, तथा ब्लैक बेल्ट धारक मोन प्रीत कौर लेहरी, अनुज दहाते, निहार रंजन त्रिपाठी, काजल बेहरा, मुस्कान मूंदड़ा, विधि मिश्रा, अक्षत चंद्रा द्वारा किया गया। सहायक प्रशिक्षकों में मिशिता साहू, हर्षिता, विपिन दहाते, करन वीर सिंह धींगरा शामिल रहे।

परीक्षा में विद्यार्थियों का आकलन स्टेमिना, बेसिक, काता, कुमिते, एटिकान्स, तथा विशेष रूप से फुल कॉन्टेक्ट फाइट के आधार पर किया गया। सफल छात्रों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान किए गए।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र यादव द्वारा नियुक्त शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि अजय शिववारिकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से राजेश शर्मा, एवं समाजसेवी मो. मोहसिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकगण भी शामिल हुए।


उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची (बेल्ट अनुसार):

🔹 ब्राउन बेल्ट 2:
शौर्य नाथ, स्वास्तिक पांडे, विहान चंद्राकर

🔹 ब्राउन बेल्ट 1:
अविनाश साहू, ओजस चौहान, N. अर्जुन, अद्वितीय द्विवेदी, जी. श्रेयश, वी. काव्यांश

🔹 ग्रीन बेल्ट 3:
तान्या वर्मा, वीना देवांगन, जैनब फातिमा सिद्दीकी, दिव्यांश साहू

🔹 ग्रीन बेल्ट 1:
श्रेया चौधरी, अविश मनराल, तिलक चंद्राकर, कामिनी साहू, भूमिका नेताम, अर्चना यादव, अरविंद नेताम, पल्लवी निषाद, निशिता भगत, अथर्व घीके, सोहम जोशी, एल. सुजल

🔹 येलो बेल्ट 2:
अंशिका रॉय, गीतांश निमजे, अनुष्का स्वर्णकार, अयान नायर, लक्ष्य साहू, हिमाक्ष साहू, योगांश साहू, खोमेंद्र नायक, अनुराग गंधर्व, नीति मंडावी, शौर्य मंडावी, पाखी साहू, हेयान साहू, निर्भय साहू, जया निषाद, माधवी निषाद

🔹 येलो बेल्ट 1:
आध्या राव, लावन्या सुलखे, प्रणय शुक्ला, रुद्रांश सिंह, कोमल देवांगन, गाथा खोबरागड़े, दीक्षा बंजारे, मौलिक चंद्राकर, पूर्वी सिंह

🔹 डार्क ब्लू बेल्ट 1:
शाष्वत थापा, आचमन दुबे, कनिष्का दुबे, रायन दावड़ा, ख्यातिका ठाकुर, भानेश्वरी सहारे, आस्था टंडन, अद्रिका घोष, अवनी फाये

🔹 डार्क ब्लू बेल्ट 2:
अनविशा ताम्रकार, लिपिक देवांगन, काव्या नायक, नूतन साहू, चांदनी साहू, जसमीता तांडी, मुस्कान कुमारी, अविका ठाकुर, मितिशा ठाकुर, विवेक पांडेय, चेष्टा साहू, पार्थ दावड़ा, अपूर्व श्रीवास्तव, हर्षिता रजक, हिमांशु तरैया, कार्तिके तरैया, तन्मय नेताम, मुकुल नेताम, रिमझिम डहरिया, ओमकार धनकर, ओमप्रकाश गडरिया

🔹 ऑरेंज बेल्ट:
कुमारी दृश्याना भाटिया, आदृत रामगिरी, अर्णव गुप्ता, आरूषि साहू, कास्वी साहू, अभिज्ञान यादव, स्वीकृति देवांगन, आयुषी यादव, श्रेयांक सिंह, प्रेम रहंगडाले, रौनक कुमार, भावेश साहू, नव्या साहू


यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन एवं आत्मरक्षा कौशल को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। संस्था द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की योजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?