कोरबा में हुए डकैती में शामिल 19 डकैत गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार और गाड़ियां जब्त

Spread the love

कोरबा 18 नवंबर 2025। कोरबा के बालको थाना क्षेत्र में हुए डकैती की वारदात में पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों से टीम ने वारदात में प्रयुक्त वाहन और हथियार तो जब्त किये है, लेकिन किसान के घर से डकैती हुए कैश और ज्वेलरी पुलिस के हाथ नही लग सकी है। बताया जा रहा है कि अभी भी इस वारदात के कुछ आरोपी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

गौरतलब है कि बालको थानाक्षेत्र के ग्राम तरईडांड़ में रहने वाले किसान शत्रुघन दास के घर पर 11 नवंबर को डकैती की वारदात हुई थी। 20 से अधिक की संख्या में डकैती ने किसान के घर में घुसकर हथियार की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरी वारदात में किसान शत्रुघन दास ने पुलिस के सामने खुलासा किया था कि डकैतो उससे सौम्या चैरसिया के पैसे घर में छिपाकर रखे होने की बात कह रहे थे। डकैतो को अनुमान था कि शत्रुघन दास की छोटी बेटी बबीता जो कि बचपन से ही सौम्या चैरसिया के घर पर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उसके माध्यम से चैरसिया ने किसान के घर में पैसे ठिकान लगवाये होंगे। वहीं किसान के घर में अक्सर एक बैगा के आने को लेकर डकैतो को उसके घर पर गढ़ा हुआ धन होने की संदेह था। किसान शत्रुघन दास ने डकैती की इस वारदा में डेढ़ लाख रूपये कैश और करीब 7 से 10 लाख रूपये का सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले जाने की जानकारी दी थी।

वारदात के बाद पुलिस की टीम ने जांजगीर सहित इन जिलों से आरोपियों को पकड़ा

किसान शत्रुघन दास के घर हुए डकैती की वारदात के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस की 4 टीम गठित कर जांच में लगाया था। पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के साथ ही साइबर सेल की टीम द्वारा इस वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई थी। पुलिस की जांच में आरोपियों का सुराग मिलने के बाद एक दिन पहले ही पुलिस की टीम ने कटघोरा, हरदीबाजार सहित जांजगीर जिला में छापामार कार्रवाई कर 19 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें 4 आरोपी को पुलिस ने जहां जांजगीर-चांपा जिले से गिरफ्तार किया है, वहीं कोरबा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 15 आरोपी गिरफ्तार हुए है।

किसान के घर से डकैती हुए कैश और ज्वेलरी नही लग सका पुलिस के हाथ

कोरबा पुलिस ने इस डकैती की वारदात को सुलझाकर 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 4 वाहन समेत एक पिस्टलनुमा एयर गन और कत्ता और सब्बल जब्त किया है। लेकिन किसान शत्रुघन दास के घर से डकैती हुए कैश डेढ़ लाख रूपये और ज्वेलरी के संबंध में पुलिस को सफलता नही मिल सकी। मीडिया से प्रेस ब्रीफिंग में भी पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी नही दी। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस वारदात में अभी कुछ और आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ और जानकारी और सामान जब्त हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?