
धमतरी। जिले के मगरलोड क्षेत्र में नेपाली मोमोज खाने के बाद अचानक लोगों के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में 18 मरीजों को भर्ती कराया गया, जिनमें 13 बच्चे और 5 वयस्क शामिल हैं।
■ मोमोज खाने के कुछ घंटे बाद बिगड़ी तबीयत
परिजनों ने बताया कि सभी लोगों ने मेघा चौक के पास एक ठेले से नेपाली मोमोज खरीदे थे। मोमोज खाने के कुछ ही घंटों बाद मरीजों में तेज पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हुईं। प्रभावित लोग भैंसमुंडी, बेलरदाना, मगरलोड, मेघा, अरौद, गिरौद, खैरझिटी, भोथीडीह, जामली सहित आसपास के गांवों से हैं।
■ कई मरीज स्वस्थ होकर लौटे, 4 अभी उपचाररत
अधिकांश मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, लेकिन 4 मरीज अभी भी भर्ती हैं और उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
■ मोमोज बेचने पर मौखिक रोक
मामला बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में मोमोज बेचने पर मौखिक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खाद्य सुरक्षा टीम भी जांच में जुट गई है कि आखिर खाद्य पदार्थ में किस तरह की मिलावट या लापरवाही हुई।
■ प्रशासन की अपील – ठेलों में बिकने वाला भोजन न करें
स्थानीय प्रशासन ने इलाके को अलर्ट घोषित करते हुए लोगों से अपील की है कि—
फिलहाल ठेलों और बाहर खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें
किसी भी तरह की पेट से जुड़ी समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें
बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें
मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है और स्वास्थ्य विभाग पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहा है।


