18 हितग्राहियों को लाटरी से किया पीएम आवास का आवंटन

Spread the love

दुर्ग। नगर पालिक निगम में प्रधानमंत्री आवास के तहत 18 हितग्राहियो को पात्रता के मुताबिक मकान का आवंटन लाटरी निकालकर किया। हितग्राही मकान की 10 फीसदी अंशदान राशि जमा किए थे, महापौर श्रीमती अलका बाघमार अपनी उपस्थिति में उन हितग्राहियों को सबके बीच नाम से बुलाकर लाटरी में पर्ची उनके हाथो से निकलवाया गया। उनके हाथ में जो मकान नं.पर्ची में लिखा था, आवंटन कर दिया गया। बता दे कि मोहन लाल सोनी (दिव्यांग) भूतल आवास आबंटन माँ कर्मा आवास, पुष्पा गौतम सरस्वती नगर, यिष्का जयसवाल, गणपति विहार, प्रेमलता निषाद माँ कर्मा के अलावा माँ कर्मा 05, सरस्वती नगर-06,गोकुल नगर-02,गणपति विहार-05 कुल 18 हितग्राहियो को पात्रता के मुताबिक मकान का आवंटन किया गया। खुली लाटरी पद्वति में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती अलका बाघमार, लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर, स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल, एमआईसी सदस्य शशि साहू, हर्षिका जैन, नोडल व कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम मौजूद थे। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सोच है कि सभी नागरिकों के सर पर छत हो। उन्हे सस्ते व अच्छे मकान उपलब्ध कराया जावे। इसी के तहत सभी को पारदर्शिता के साथ मकान आवंटित किया जा रहा है। महापौर ने सभी नागरिकों से अपील किए है कि निगम दुर्ग में आवास के लिए आवेदन मिल रहा है, उसे भरे, मांगे गए दस्तावेज संलग्न करे और सूची में नाम आते ही लाटरी में भाग लेकर अपना स्वयं का मकान प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?