नेवई डैम में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत, एसडीआरएफ टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला
दुर्ग, 1 मई — दुर्ग जिले के नेवई डैम में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर अरविंद कोसले की डूबने से मौत हो गई। मृतक भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के वार्ड 24, कैंप-1 का निवासी था। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर रेस्क्यू टीम को तुरंत रवाना किया गया। टीम प्रभारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में राजू महानंद, भूपेंद्र सिंह, थानेश्वर, महेश गंधर्व, दिलीप कुमार, रमेश कुमार और विनय यादव ने कई घंटे तक पानी में गोता लगाकर शव की तलाश की।
घंटों की मेहनत के बाद आखिरकार टीम ने अरविंद का शव डैम से बाहर निकाला और नेवई थाना पुलिस के सुपुर्द किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवाया गया है।
यह घटना एक बार फिर से जलाशयों के आसपास सतर्कता और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।