गंगा नहाना’ मुहावरे का क्या आशय है?
विकल्प थे— अत्यधिक तारीफ़ करना, बहुत प्रसन्न होना, कोई बड़ा कार्य पूरा कर लेना या सफाई पसंद होना।
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के किन-किन जिलों से होकर गुजरती है?
यह प्रश्न सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती परीक्षा में पूछा गया था, जो रविवार को आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा के जरिए कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 17 रिक्त पदों को भरने की योजना है। इसके लिए लगभग 37,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। व्यापमं द्वारा रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन उपस्थिति अपेक्षाकृत बहुत कम रही—करीब 16 प्रतिशत। कुल मिलाकर करीब छह हजार अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।
रायपुर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां दस हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन इनमें से लगभग 1,600 ही परीक्षा देने पहुंचे। कुछ केंद्रों पर जहां 300 से ज्यादा अभ्यर्थी दर्ज थे, वहां भी उपस्थिति 50-60 के बीच रही।
परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन और बैग आदि जमा कराए गए थे, जिन्हें परीक्षा के बाद लौटाया गया।
इससे पहले भी इस साल व्यापमं द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक और मत्स्य निरीक्षक की परीक्षाओं में कम उपस्थिति देखी गई थी।
परीक्षा 100 अंकों की थी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। इनमें से कुछ सवाल इस प्रकार थे:
छत्तीसगढ़ में ‘भाटा मिट्टी’ किस प्रकार की मानी जाती है?
विकल्प— पॉडजाल, दोमट, लैटेराइट या डोरसा मिट्टी।
‘गुडनेस ऑफ फिट’ की जांच किस प्रकार के परीक्षण से की जाती है?
त्रिकलिंगाधिपति की उपाधि छत्तीसगढ़ के किन शासकों द्वारा धारण की गई थी?