
राजनांदगांव 24 सितंबर 2025। राजनांदगांव जिले में एक तेज रफ्तार थार जीप ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जा रहे पैल जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टाॅप करने वाली भिलाई की छात्रा की दर्दनाक मौत हा गयी। बताया जा रहा है कि पोस्ट आफिस में सरकारी नौकरी लगने के बाद छात्रा ने तीन साल तक मां बम्बलेश्वरी के दरबार में पैदल जाने की मन्नत कर संकल्प लिया था। इस वर्ष नवरात्र में वह तीसरे साल मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुई थी, लेकिन दरबार तक नहीं पहुंच सकी।
जानकारी के मुताबिक भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली महिमा अपनी बहन और मोहल्ले के बाकी श्रद्धालुओं के साथ पैदल मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही थी। लेकिन महिमा मां बम्लेश्वरी के दरबार में पहुंची, उससे पहले ही बीच रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गयी। महिमा के मामा नितेश साहू ने बताया कि सोमवार रात 8ः30 बजे वो अपनी छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकली थी। तभी रास्ते में बेकाबू थार के चालक ने महिमा को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी श्रद्धालु तुरंत उसे उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे 20 साल की महिमा साहू साल 2023 में 12वीं की टॉपर थी। राज्य में उसने 6वां रैंक हासिल किया था। इस सफलता के बाद वह कलेक्टर बनना चाहती थी और वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।
वहीं पोस्ट ऑफिस में वह सरकारी नौकरी भी कर रही थी। परिवार वालों ने बताया कि महिमा ने सरकारी नौकरी लगने के तीन साल पहले मन्नत मांगकर डोंगरगढ़ जाने का संकल्प लिया था। पिछले दो साल से नवरात्र में वह पैदल मां बम्लेश्वरी के दरबार जाती थी। यह तीसरा और अंतिम वर्ष था, आठ महीने पहले ही उसे कोंडागांव में सरकारी नौकरी मिली थी। मनोकामना पूरी होने के बाद वह डोंगरगढ़ दर्शन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन माता के दरबार तक पहुंच नहीं सकी।

