
खैरागढ़। नगर में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए बुधवार की शाम खैरागढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अचानक शुरू हुई इस मुहिम से पूरे शहर में हलचल मच गई। पुलिस ने अलग-अलग वार्डों में गश्त करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, धूम्रपान करने वाले, नाबालिग वाहन चालक, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले, तीन सवारी बाइक सवार और शांति भंग करने वाले लोगों को थाने पहुंचाया। थाने में सभी से अपराध की गंभीरता समझाने के लिए उसी विषय पर निबंध लिखवाया गया। यानी जिसने जैसी गलती की थी, उसी पर उसे लिखना पड़ा कि उसका समाज पर क्या बुरा असर पड़ता है। जिला के.सी.जी.पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला गुल्ला/हुड़दंग करने वाले लगभग 100 लोगों की थाना खैरागढ़ में लाकर चेतावनी देकर परेड कराई गई और नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में निबंध लिखवाकर नशा छोड़ने हेतु विशेष हिदायत दिया गया l सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 25 व्यक्तियों पर भी कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि इस बार केवल चेतावनी देकर छोड़ा गया है। लेकिन भविष्य में अगर किसी ने वही गलती दोहराई तो सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की नहीं है। आगे भी इस तरह की मुहिम जारी रहेगी ताकि शहर में अपराध और दुर्घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।