अंग्रेजी शराब दुकान में 1 करोड़ का ऑनलाइन पेमेंट घोटाला: सेल्समैनों ने बदला QR कोड, विभाग को 14 दिन तक भनक नहीं

Spread the love

दंतेवाड़ा/बचेली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बचेली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में करीब 1 करोड़ रुपये के ऑनलाइन पेमेंट घोटाले का खुलासा हुआ है। सेल्समैनों ने सरकारी QR कोड हटाकर अपने निजी खातों के QR कोड चिपका दिए थे, जिससे दुकान पर आने वाली हर ऑनलाइन राशि सीधे उनके खातों में जाती रही।

14 दिनों तक सरकारी खाते में नहीं आई एक भी ऑनलाइन रकम

आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, घोटाला लगातार 14 दिनों तक चलता रहा और इस दौरान सरकारी खाते में एक भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं आया। इसके बावजूद विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी, जिससे निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रारंभिक जांच में 4 कर्मचारी संदिग्ध, FIR की तैयारी

प्रारंभिक जांच में दुकान से जुड़े 4 कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। विभाग ने इनके खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि घोटाले की वास्तविक राशि 1 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकती है और इस पूरे खेल में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

QR कोड बदलकर किया पूरे सिस्टम को धोखा

पुलिस और विभागीय जांच में खुलासा हुआ कि सेल्समैनों ने ग्राहक भुगतान के लिए लगाए गए सरकारी QR कोड को हटाकर उसी स्थान पर अपने निजी बैंक खातों से जुड़े QR कोड लगा दिए थे। दुकान पर आने वाले ग्राहक यही समझते रहे कि वे सरकारी खाते में भुगतान कर रहे हैं, जबकि रकम निजी खातों में जमा होती रही।

निगरानी तंत्र पर उठे सवाल

14 दिनों तक कोई ऑनलाइन राशि सरकारी खाते में जमा नहीं होने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की निगरानी को लेकर भी अब जांच की मांग उठ रही है।

जांच जारी, और खुलासों की संभावना

आबकारी विभाग और पुलिस दोनों ने मिलकर जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में और नाम सामने आने की पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?