
इंदिरा मार्केट वार्ड 30 में चला महासफाई अभियान
महापौर ने सामने खड़े होकर इंदिरा मार्केट क्षेत्र की नाली सफाई कराई
दुर्ग। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे महासफाई अभियान के तहत आज वार्ड 30 इंदिरा मार्केट क्षेत्र वार्ड में चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत आज स्वयं महापौर अलका बाघमार ने क्षेत्र की नाली की सफाई कराई। महापौर श्रीमती बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा एवं अपनी एमआईसी टीम व पार्षदों के साथ पूरे वार्ड 30 क्षेत्र का भ्रमण कर वार्ड की नाले नालियों की तल्ले से सफाई कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
वार्ड में आज महापौर ने सभापति एवं वार्ड पार्षद श्याम शर्मा के संग जलाराम दुकान स्टेशन रोड के आस पास नाली स्लैप को हटावाकर सफाई करवाया गया। इसके बाद महापौर ने मोती पारा, मान होटल से शारदा टाकीज गली क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए महा सफाई करवाया। उन्होंने सभापति के साथ प्रेस कम्प्लेक्स के गरीब मटका वालो को व्यवस्थित ढंग से पीछे रिक्त जगहों पर लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समझाइस को समझे कब्जाधारी, नोटिस के बाद भी नही हटा तो निगम करेगी कार्रवाही। महापौर ने नाली सफाई कार्य में बाधित स्लेब के 24 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश देते हुए उनके साथ सभापति श्याम शर्मा, देवनारायण चन्द्राकर, प्रभारीगण नीलेश अग्रवाल, नरेन्द्र बंजारे, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, हर्षिका संभव जैन,पार्षद संजय अग्रवाल, गोविंद्र देवांगन, मनोज सोनी भी थे। इस दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, उपअभियंता विनोद मांझी,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पंकज चंद्रवंशी कर्मशाला अधिकारी शोएब अहमद, विनीत वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।