शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन

Spread the love

-शहर को बेहतर स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में हो रहा है कायर्: महापौर अलका बाघमार
दुर्ग।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार शहर को बेहतर सिटी की तर्ज पर विकसित करने बेहतर शहर स्थापित करने लगातार प्रयासरत है जिसके लिए शिवनाथ नाथ मुक्तिधाम मार्ग डामरीकरण कार्य का महापौर अलका बाघमार द्वारा सभापति श्याम शर्मा, लोककर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर, एमआईसी सदस्य शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, काशीराम कोसरे,पार्षद कुलेश्वर साहू के साथ भूमिपूजन कर डामरीकरण कार्य की शुरूवात की। मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर शिवनाथ नदी गंजपारा महमरा मार्ग पर डामरीकरण सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य मे तेजी लाने की बात मौजूद अधिकारियों से कही।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यो में सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम महमरा रोड के उबडख़ाबड़ सड़क और बारिश के दौरान सड़को पर पानी भर जाने से मिलेगी मुक्ति, आवाजाही होगी सुगम। मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होगी। लोगों की जरुरत सुविधाओं को देखते हुये विकास एवम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि निगम शहर में सड़क सीमेंटीकरण कार्य, डामरीकरण एवं अन्य विकास निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया रहा है। शहर की जनता के सुगम आवागमन व सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?