
-मेयर अल्का बाघमार ने नालियों को कब्जा मुक्त करने के लिए चलाया अभियान
अतिक्रमणकारियों को दी हिदायत, खुद हटाओ अपना अवैध कब्जा, नहीं तो चलेगा बुलडोजर
दुर्ग। महापौर महा-सफाई अभियान के अंतर्गत आज स्वयं महापौर अलका बाघमार ने वार्ड 5 मरार पारा के विभिन्न गलियों से होकर गया नगर मार्ग तक पैदल चलकर नालियों की सफाई अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान दूकानदारों एवं रहवासियों द्वारा नालियों के ऊपर तक बना लिये स्लैब व सीढ़ी को 24 घंटे के के बाद तोडऩे के निर्देश दिये। उन्होंने दूकानदारों को चेतावनी दी कि यदि वे 24 घंटे के भीतर नालियों के स्लेब व सीढिय़ों नहीं तोड़ते तो नगर निगम स्वयं ही तोड़ देगा। इस दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल, प्रभारी नीलेश अग्रवाल, एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर, नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, शिव नायक, मनीष साहू, वार्ड पार्षद विजयंत पटेल, पार्षद गोविंद्र देवांगन, उप अभियंता विनोद मांझी, विकास दमाहे, कर्मशाला शोएब अहमद, सुरेश भारती, रामलाल भट्ट, शकील रजा, सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।मेयर ने नालियों पर पक्का स्लेब व सीढियां बनाकर नालियों की सफाई रोक देने वालों से नोटिस देकर जुर्माना वूसलने के निर्देश दिये।
मेयर द्वारा महा-सफाई अभियान के वार्ड 5 भ्रमण के दौरान अतिक्रमण-कारियों को जोरदार चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सड़क, नाला नालियों के ऊपर और तालाबों के आस पास पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, जिसने भी किया है, वे स्वत: हटा लें अन्यथा उस अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना पड़ेगा। मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर? चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमणकर्ताओं का आतंक है। उन्होंने अतिक्रमण कर्ताओं को चुनौती दी है कि अभी से अतिक्रमण हटा दें अन्यथा हमें इस जगह पर बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाना पड़ेगा। सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा हमें उसे हटाना पड़ेगा।