महाराजा चौक से पुलगांव तक सड़क चौड़ीकरण, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजिनियर की टीम के साथ स्थल निरिक्षण

Spread the love

-आवागमन को बेहतर बनाने दो ओवरब्रिज बनेगा
दुर्ग।
महाराजा चौक से पुलगांव चौक तक सड़क चौड़ीकरण होगा और दो जगह ब्रिज निर्माण किया जायेगा। ट्रैफिक को नियंत्रण कर आवागमन को बेहतर बनाने विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से शासन से स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व स्थल निरिक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्र सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकत्र्ता और नागरिक उपस्थित रहे जिनके समक्ष पीडब्लूडी के इंजिनियरो ने सड़क नापकर 135 मीटर लंबा पुल और 900 मीटर लंबाई वाले ब्रिज निर्माण संबंधित तकनीकी जानकारी दिए।
दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को बेहतर बनाने विधायक गजेन्द्र यादव निरंतर प्रयासरत है। वार्डों में भीतरी गलियों के सीमेंटीकरण के साथ ही प्रमुख सड़क का चौड़ीकरण पर काम किया जा रहा है। जेल तिराहा से महाराजा चौक, महाराजा चौक से पुलगांव चौक और महाराजा चौक से बोरसी तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है। पहले चरण के कार्य को प्रारंभ करने विधायक गजेन्द्र यादव, पीडब्लूडी एवं सेतु के एसडीओ और इंजिनियर की टीम ने पुलगांव नाला के नये पुल, पोटिया चौक पर ब्रिज निर्माण और महाराजा चौक पर ब्रिज निर्माण हेतु वर्तमान सड़क की चौड़ाई और प्रस्तावित सड़क कितना मीटर तक रहेगा इसका नापजोख कर प्रभावित होने वाले स्थल की जानकारी दी गई, ताकी सभी अड़चनो को दूर किया जा सके। निर्माण से संबंधित अतिक्रमण, मुआवजा सहित सभी पहलुओं पर चर्चा कर शीघ्र ही ले आउट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने निर्देश दिए।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की महाराजा चौक से पुलगांव चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं ब्रिज निर्माण किया जाना है। जनता के मांग अनुरूप शासन से स्वीकृत कार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं इंजीनियरो के साथ स्थल निरीक्षण किया। शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित कर आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलगांव नाला, पोटिया चौक और महाराजा चौक का निरीक्षण कर आकलन किया और सभी संभावित पहलुओं पर चर्चा कर कार्य का इस्टीमेट तैयार करने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान पर पार्षद सविता साहू, हीरोंदी चंदानिया, साजन जोसफ, गुलशन साहू, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, लक्ष्मीकांत दुबे, पोषण साहू, लालेश्वरी साहू, नीलेश बंजारे, अनिकेत यादव, लेखिका आडिया, श्रीमती सुमन वर्मा, सरस्वती साहू, सुनील साहू, संजय शुक्ला, ओमप्रकाश देशमुख, भूपेंद्र साहू, राजकुमार यादव सहित पीडब्ल्यूडी सेतु एसडीओ टी.एन. संतोष एवं उपअभियंता रोशन ताम्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?