महापौर ने नवीन हाईजेनिक मछली बाजार में इंदिरा मार्केट के मछली बाजार को एक सप्ताह के भीतर दुकाने शिप्ट करने के निर्देश

Spread the love

महापौर अलका बाघमार ने नवीन हाईजेनिक मछली मार्केट का किया निरीक्षण
दुर्ग।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने लोक कर्म प्रभारी देव नारायण चन्द्राकर,महिला बाल विकास प्रभारी शशि साहू, कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,बाजार अधिकारी शुभम गोइर, ईश्वर वर्मा एवं शशि कांत यादव के साथ नवीन हाईजेनिक थोक मछली बाजार का निरीक्षण किया।
वर्तमान में हाईजेनिक मार्केट (मछली बाजार) थोक मछली बाजार के भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने अधिकारियों
को मछली बाजार के संचालन हेतु इंदिरा मार्केट में मछली बाज़ार ,मटन व मुर्गा दुकान के फुटकर व थोक दुकानदारों से सम्पर्क कर नवीन हाईजेनिक मार्केट मछली बाजार में एक सप्ताह के भीतर दुकाने लगाई जाने के लिए निर्देशित किया ताकि अनुपयोगी भवन का उपयोग कर उच्चतम स्तर पर मछली बाजार का संचालन किया जा सकें।
बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि इदिरा मार्केट में मछली, मुर्गा और मटन कुल 72 दुकानें सम्मिलित है।
जेल रोड, केंद्रीय स्कूल के करीब हाईजेनिक फिश मार्केट शहर से 1 किमी हटकर खुले वातावरण में स्थित है एवं बाजार हेतु पार्किंग की पर्याप्त सुविधा है। परिसर में बर्फ संयंत्र सह (शीत गृह) कोल्ड स्टोरेज (दैनिक क्षमता-12 मी.टन) भी निर्मित है, जिससे निर्मित बर्फ का उपयोग कर मछलियों को अधिकतम समय तक ताजा रखा जा सकता है एवं मछली खाने वाले आम उपभोक्ताओं को ताजी एवं स्वस्थ मछली उपलब्ध हो सकेगी।
महापौर अलका बाघमार ने नवीन हाईजेनिक फिश मार्केट का निरीक्षण कर पार्किंग व्यवस्था, परिसर के आस पास पौध रोपण सहित बेहतर ढंग से जेसीबी से साफ सफाई करने के लिए निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?