
दुर्ग। हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह के 73वें उर्स मुबारक को लेकर शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती अलका बाघमार महापौर द्वारा उर्स पाक कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारीयों को सफाई व उचित विद्युत व्यवस्था के साथ ही पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी मेंबर नीलेश अग्रवाल, सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देश लहरा, अजय शर्मा, रऊफ कुरैशी, यूनुस पटेल, रजा खोखर, अमजद अली, सैयद आसिफ अली, हाजी साजिद महिंद्रा, रज्जब अली, हुसैन खोखर, शेख असलम, शेख अब्बास, परवेज बल्लू भाई, मोहम्मद रजा, फारूक भाई, जाहिद अली, फिरोज खान आदि उपस्थित थे।