
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पुलिस और एंटी-टेरर एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डिजिटल कट्टरपंथ से जुड़े चार नाबालिगों को पकड़ा है। ये सभी किशोर कथित तौर पर सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ISIS की विचारधारा से प्रभावित हो रहे थे।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हो रहा था ब्रेनवॉश
पुलिस के अनुसार, नाबालिग बच्चे इंटरनेट पर उपलब्ध कट्टरपंथी सामग्री के संपर्क में आए थे। लगातार वीडियो, चैट और डिजिटल प्रचार सामग्री देखने के कारण ये किशोर चरमपंथी विचारधारा की ओर झुकते जा रहे थे।

एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, कुछ संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण के बाद टीम ने चारों नाबालिगों को हिरासत में लिया। उनके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

परिवार और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाबालिगों के परिवारों को भरोसे में लिया है। साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी उनके व्यवहार और गतिविधियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि परिवारों को काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा।


