प्रशांति मंदिर में ईश्वर अम्मा सप्ताह संपन्न

Spread the love

दुर्ग। कसारीडीह वार्ड 44 स्थित प्रशांति मंदिर में माता ईश्वर अम्मा सप्ताह संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम 30 अप्रैल से 6 मई तक समिति के द्वारा संचालित बाल विकास समिति सिकोला बस्ती, कसारीडीह न्यू आदर्श नगर के नौनिहालों के द्वारा गीत, नृत्य, आध्यात्मिक क्विज, चित्र, ड्राइंग प्रतियोगिता कुर्सी दौड़, भजन आदि की प्रस्तुति हुई। इस प्रायोजित कार्यक्रम में समर कैंप का भी समयोजन था। बता दे कि प्रत्येक वर्ष ईश्वरअम्मा सप्ताह 30 अप्रैल से 6 मई तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित होता है। माता ईश्वर अम्मा श्री सत्य साई बाबा की माता थी जो कि श्री सत्य साई बाबा को जनहित के लिए जल शिक्षा और चिकित्सा सेवा के लिए वचन मांगी थी और भगवान सत्य साई बाबा इन तीनों सेवा को पूरी निष्ठा लगन और समर्पण के साथ संपादित किए। ईश्वर अम्मा की पुण्य तिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधिक्षक डॉ हेमंत साहू थे। जो कार्यक्रम के प्रतिभागी बाल विकास समिति के नौनिहालों को पुरस्कार प्रदान किए। विशेष अतिथि जिला चिकित्सालय के अस्पताल प्रबंधक डॉ ओपी वर्मा, केंद्रीय गोंडवाना समाज धमधा गढ़ सलाहकार सीताराम ठाकुर, पन्ना नेताम, रघु ठाकुर थे। नौनिहालों के साथ बाल विकास समिति के गुरु विश्व कुमार तिवारी, तृप्ति नायडू, देव कुमार साहू, सृष्टि तिवारी, सत्या सोनी को सम्मानित किए। इस अवसर पर समिति के जिन सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही उसमे आरके तिवारी, हरिश्चन्द्र ठाकुर, दिलीप ठाकुर, अनिल जोशी, रंगदमन राजपूत, सौरव पाण्डेय, श्रीनिवास राव, नवीन त्रिपाठी, गौरव सिंह ठाकुर, सूरज राजपूत, पदम् निषाद, अजय सोनी, मनोज साहू, श्रीमती इंद्राणी मिश्रा, इंद्राणी अग्रवाल ,अंबिका चंद्राकर, दुर्गेश नंदिनी, चंद्रकला जोशी, गायत्री ठाकुर , पल्लवी देशपांडे, सरस्वती साहू ,अनुपूर्णा राव, मीरा राजपूत , मंजू राजपूत, रानी मरकाम, कु पूजा साहू, सुहासिनी राव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?