ट्रेनी डीएसपी आकर्षि कश्यप ने स्कूली बच्चों को कराया बेसिक व कम्यूनिटी पुलिसिंग से अवगत

Spread the love

-अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप अंडा पुलिस थाना की है प्रभारी
दुर्ग।
दुर्ग जिले के अंडा पुलिस थाना पहुंचे श्री हरिकृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चे गुरुवार को पुलिस के बेसिक कार्यशैली और कम्यूनिटी पुलिसिंग से अवगत हुए। यह तमाम जानकाारियां स्कूली बच्चों को खेल-खेल में व रोचक कहानियों के माध्यम से दी गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से सवाल-जवाब कर अपने जिज्ञासाओं को भी शांत किया। अंडा पुलिस थाना प्रभारी व ट्रेनी डीएसपी आकर्षि कश्यप अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी है। उन्होने स्कूली बच्चों के पुलिस थाना शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को रोचक बनाने खेल-खेल में पुलिस के कार्य गतिविधियों को बच्चों के साथ साझा किया। ट्रेनी डीएसपी आकर्षि कश्यप ने स्कूली बच्चों को पुलिस के हेल्पलाईन नंबर के विषय में बताया। बच्चों को यह भी समझाया गया कि पुलिस कैसे अपराधियों को पकड़ती है और लोगों को कैसे मदद करती है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का काम केवल अपराध रोकना नहीं है, बल्कि लोगों की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करना भी है। बच्चों को पुलिस की वर्दी, उपकरण और वाहनों की भी जानकारी दी गई। ट्रेनी डीएसपी आकर्षि कश्यप द्वारा बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए यातायात संकेतों और नियमों के महत्व को समझाया गया। शीट बेल्ट लगाने पर भी फोकस किया गया। गुड टच और बैड टच को भी स्पष्ट किया गया। बच्चों को बताया गया कि अगर कोई उन्हें असहज महसूस कराए, तो वे तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक या पुलिस को इसकी जानकारी दें। पुलिस थाना के शैक्षणिक भ्रमण में 100 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल हुए। इस दौरान श्री हरिकृष्णा पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाएं एवं अंडा पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?