
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में एडमिट गंभीर मरीज गुंडरदेही निवासी त्रिलोचन को तीन ओ निगेटिव ब्लड और दो ओ निगेटिव प्लेटलेट की जरूरत थी। ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा तीन ओ निगेटिव ब्लड देकर मरीज को ब्लड चढ़वाया गया और दो ओ निगेटिव प्लेटलेट की जरूरत थी तो ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा दो प्लेटलेट डोनर स्वेता और सूर्यकांत के ब्लड देकर प्लेटलेट उपलब्ध कराया गया है। साथ ही आज सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का शासकीय अवकाश होने के बाद भी अंजलि साहू डिलीवरी वार्ड के मरीज को ओ निगेटिव ब्लड जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा डोनर वंदना के द्वारा ब्लड देकर ब्लड उपलब्ध कराया गया। इसमें मुख्य रूप से ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, स्टाफ नर्स तरूणा रावत, सिनियर लैब टेक्नीशियन तरन्नुम जहां, दिनेश, कुसुम चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर और प्रशिक्षणार्थी प्राची और रूची उपस्थित थे।