जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, छत्तीसगढ़ के 11 लोग फंसे, शाह ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक दर्जन से अधिक पर्यटकों को गोली लगी है। हमले में एक पर्यटक की मौत की हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस हमले में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के करीब 11 लोग भी फंसे हैं, जो कि गर्मियों में छुट्टियां मनाने गए थे।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि भी कर दी है। फिलहाल सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। इस हमले में फिलहाल 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घटना में घायल पर्यटकों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की यह पहली घटना है जब आतंकियों की ओर से पर्यटकों को निशाना बनाया गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से गर्मी की छुट्टी मनाने गए करीब 11 लोग आतंकवादी हमले में फंसे हैं। चिरमिरी के शिवांश जैन के बेटे बहु समेत परिवार के 4 लोग आंतकवादी हमले में फंसे हैं। इसकी जानकारी खुद उनकी बहु ने फोन करके दी है।
हालाकि उन्होंने खुद को सुरक्षित बताया है। इस खबर के बाद से उनके परिजन काफी चिंचित हैं, सभी लोग उनकी सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 4 दोस्त परिवार सहित घूमने गए हैं। फिलहाल सभी लोग पुलगांव इलाके में रुके हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
वहीं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में IB अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं घटना को लेकर PM मोदी ने अमित शाह से फोन पर बात की है। PM ने अमित शाह से घटना की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने अमित शाह को घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है।