कोटनी-कुथरेल मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल
आज दोपहर नगपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोटनी-कुथरेल मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में रमाकांत देशमुख, निवासी ग्राम अंजोरा ढाबा, की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरे बाइक सवार को तत्काल समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वर्तमान में उसका उपचार जारी है।
नगपुरा पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।