भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कांग्रेस नेता एसपी से करेंगे शिकायत
दुर्ग । जिला भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गवलीपारा स्थित कांग्रेस भवन (राजीव भवन) के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस भवन के अंदर प्रवेश कर गए। प्रदर्शन के दौरान कुर्सी-टेबल में तोड़फोड़ करने की घटना भी सामने आई है। भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही, पर वह मूक दर्शक बने रही। कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ की घटना सामने आने से कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, दुर्ग कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर व अन्य कांग्रेसियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ओछी हरकत बताया है। इस संबंध में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेता व कार्यकर्ता शाम को 5 बजे एसपी जितेन्द्र शुक्ला से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस भवन घटना की शिकायत कर उपद्रवियों भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
