एचएनएलयू भर्तीः इन पदों के लिए मंगाया गया है आवेदन, अंतिम तिथि 8 दिसंबर तक…

Spread the love

hnlu

रायपुर. हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने ऑफिसर्स ग्रेड के साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव एंड मिनिस्टरियल स्टॉफ के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. ऑफिसर्स के लिए अधिकतम उम्र 60 वर्ष जबकि एडमिनिस्ट्रेटिव एंड मिनिस्टरियल स्टॉफ के पद के लिए 40 वर्ष उम्र होनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है. इन पदों के लिए मंगाया गया है आवेदनः रजिस्ट्रार, फाइनेंस आफिसर, असिस्टेंट लाइबेरियन, सिस्टम मैनेजर, वीसी ऑफिस के लिए पर्सनल सेक्रेटरी, असिस्टेंट ग्रेड 2, सिविल और इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए सब इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट, मल्टी मीडिया डिजाइनर, स्पोर्ट्स असिस्टेंट कम जिम इंस्ट्रक्टर पुरुष एवं महिला, ड्राइवर के 3 पद, ऑफिस असिस्टेंट दो पद और गार्डनर कम अटेंडेंट के दो पद शामिल हैं.स्टाफ को मिलेगी 50 हजार रु. तक सहायता एचएनएलयू ने अपने कर्मचारियों और परिसर में तैनात आउटसोर्स स्टाफ को आकस्मिक परिस्थितियों में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एचएनएलयू स्टाफ करुणा निधि (एचएससीएफ) लागू कर दी है. इस पॉलिसी का उद्देश्य चिकित्सा आपात स्थितियों, दुर्घटनाओं, शोक, प्राकृतिक आपदाओं सहित किसी भी गंभीर संकट में पात्र कर्मचारियों को समय पर राहत देना है. यह योजना विश्वविद्यालय के ग्रुप डी कर्मचारियों, जिनकी मासिक आय एक लाख रुपए से कम है और परिसर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों पर लागू होगी. सहायता केवल पात्र कर्मचारियों के निकटतम आश्रितों को मिलेगी, जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों के परिवार इस दायरे से बाहर रहेंगे. निधि “एचएनएलयू स्टाफ करुणा निधि” नामक एक समर्पित बैंक खाते के माध्यम से संचालित होगी. इसके स्रोतों में कर्मचारियों के स्वैच्छिक योगदान, पूर्व छात्रों व अन्य दाताओं का सहयोग, प्रॉक्टोरियल बोर्ड की दंड राशि, ब्याज आय और विश्वविद्यालय के सामान्य कोष से मिली 1 करोड़ की एकमुश्त राशि शामिल है. सहायता सीमा के अनुसार ग्रुप डी कर्मचारियों को अधिकतम 25 हजार तत्काल राहत और 50 हजार वार्षिक सहायता मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?